JAIPUR : कृषि विभाग के डिकॉय ऑपरेशन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा आज बड़ी कार्रवाई कर सकते है. किरोड़ी लाल मीणा विभाग के 9 अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकते है. जिसमें से 6 अधिकारियों का निलंबन तय माना जा रहा है.
जिम्मेदारों की फाइल 5 दिन से कृषि मंत्री के हाथ में है. इसमें जॉइंट डायरेक्टर से लेकर कृषि अधिकारी शामिल है. पिछले महीनों में जयपुर,अजमेर में फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया था. कृषि मंत्री ने कहा कि कोई भी रिपोर्ट संतोषजनक नहीं रही.